Samsung Galaxy M15 5g Price In India: 50MP कैमरा और 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लांच

Samsung Galaxy M15 5g Price In India: सैमसंग ने अपने ग्राहकों को चुपके से बहुत बड़ा सरप्राइज दे दिया है क्योंकि 11 मार्च 2024 को सैमसंग का Samsung Galaxy M15 5g बजट स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।

6000mAh दमदार बैटरी के साथ इसमें दमदार प्रोसेसर भी दिया गया हैं इसके साथ ही Samsung Galaxy M15 5g Specifications और फीचर का भी खुलासा हो गया हैं, चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स से। और Samsung Galaxy M15 5g Price In India के बारे में।

Samsung Galaxy M15 5g Specifications

SpecificationDetails
ProcessorOcta-Core
CPU Speed2.2GHz, 2GHz
Display Size (Main_Display)163.9mm (6.5″)
Display Resolution (Main Display)1080 x 2340 (FHD+)
Display Technology (Main Display)Super AMOLED
Display Max Refresh Rate90 Hz
Rear Camera Resolution (Multiple)50.0 MP + 5.0 MP + 2.0 MP
Rear Camera F Number (Multiple)F1.8, F2.2, F2.4
Rear Camera ZoomDigital Zoom up to 10x
Front Camera Resolution13.0 MP
Front Camera F NumberF2.0
Main Camera FlashYes
Video Recording ResolutionFHD (1920 x 1080) @30fps
Slow Motion120fps @HD
Memory (GB)4
Storage (GB)128
Available Storage (GB)108.9
External Storage SupportMicroSD (Up to 1TB)
Battery Internet Usage Time (LTE)Up to 23 hours
Video Playback TimeUp to 25 hours
Battery Capacity (mAh, Typical)6000
RemovableNo
Audio Playback TimeUp to 128 hours

Samsung Galaxy M15 5g Display

Samsung Galaxy M15 5g में 90 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया हैं, और यह डिस्प्ले सुपर एमोलेड पैनल पर बना हुआ हैं, इसके रेजुलेशन में 1080 x 2340 (FHD+) दिया गया हैं।

Samsung Galaxy M15 5g Price In India
Samsung Galaxy M15 5g Price In India

Samsung Galaxy M15 5g Camera

बात करें Samsung Galaxy M15 5g Camera की तो रियर में 50.0 MP + 5.0 MP + 2.0 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं 50MP का मेन सेंसर, 5 MP का सेकेंड्री सेंसर और 2 MP का थर्ड लेंस दिया गया हैं। वही फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद हैं। Samsung Galaxy M15 से FHD (1920 x 1080) @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं।

Samsung Galaxy M15 5g Price In India
Samsung Galaxy M15 5g Price In India

Samsung Galaxy M15 5g Processor

Samsung Galaxy M15 5g में 2.2GHz ऑक्टा कोर वाला प्रोसेसर दिया गया हैं, हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक चिपसेट के नाम की कोई जनकारी नही दी गई हैं। लेकीन उम्मीद किया जा रहा हैं मीडियाटेक डेंसिटी 6100+ दिया जा सकता हैं।

Samsung Galaxy M15 5g Price In India
Samsung Galaxy M15 5g Price In India

Samsung Galaxy M15 5g Ram & Storage

सैमसंग कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर बताया गया हैं कि Samsung Galaxy M15 5g में आपको 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाने वाला है, इसके साथ डेडीकेटेड स्टॉल भी दिया जाएगा जिससे आप 1TB तक स्टोरेज को एक्सपेंड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M15 5g Price In India
Samsung Galaxy M15 5g Price In India

Samsung Galaxy M15 5g Battery & Charger

Samsung Galaxy M15 5g में दमदार बैटरी बैकप मिलने वाला हैं क्योंकि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दिया हैं, इसके साथ चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं। कंपनी का दावा हैं 25 घंटे वीडियो प्ले और 128 घंटे तक ऑडियो प्ले किया जा सकता हैं।

Samsung Galaxy M15 5g Price In India

Samsung Galaxy M15 5g Color Options

Samsung Galaxy M15 5g में आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाला है ग्रे, लाइट ब्लू और डार्क ब्लू कलर आप्शन में आएगा।

Samsung Galaxy M15 5g Price In India
Samsung Galaxy M15 5g Price In India

Samsung Galaxy M15 5g Price In India

सैमसंग कंपनी ने अपना Samsung Galaxy M15 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च तो कर दिया है लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई भी ऐसा अधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy M15 5g Price In India को सामने नही लाया हैं। लेकिन यह माना जा रहा हैं कि कंपनी भारत में इसे 12,000 रूपये से लेकर 15,000 रूपये के बीच में लांच करेगी।

यह भी पढ़े :-

Samsung Galaxy F15 Launch Date in India: फीचर जान झूम उठोगे, सिर्फ इतनी हैं कीमत

Leave a comment