Realme 12 Pro 5G: 108MP के दमदार कैमरे के साथ बेहतरी फीचर हैं, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme 12 Pro 5G: एक बार फिर भारतीय बाजार में Realme अपना दमदार फोन लॉन्च करने वाली है, 29 जनवरी को यह 12 बजे फ्लिपकार्ट वेबसाईट पर लांच होने वाला है और सूत्रों के मुताबिक काफी कुछ स्पेसिफिकेशन, फीचर्स लीक हो गए हैं। फिलहाल कंपनी ने कितने मॉडल लॉन्च होंगे यह नहीं बताया है लेकिन फिर भी कुछ बड़े टेक्नोलॉजी वेबसाइट के माध्यम से यह खबर पता चल चुकी है, कि इसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus होगा। आइए जानते हैं इसके प्राइस और फीचर के बारे में।

Realme 12 Pro 5G
Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro Specifications

CategorySpecification
Display6.7-inch, IPS Screen
1080 x 2400 pixels
393 ppi
900nits (typ.) 1800nits (HBM) Maximum brightness
144Hz Refresh Rate, 480Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera108MP + 13MP + 2MP Triple Rear Camera
1080p @ 30fps FHD Video Recording
32MP Front Camera
TechnicalQualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset
2.2 GHz, Octa Core Processor
8GB RAM + 8GB Virtual RAM
128GB Inbuilt Memory
Dedicated Memory Card Slot, up to 1TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C v2.0
Battery5000mAh Battery
80W SUPERVOOC Charge

Realme 12 Pro 5G Camera

लीक न्यूज़ से मिली जानकारी के हिसाब से रियलमी 12 प्रो प्लस, प्राइमरी में 108MP + 13MP + 2MP का ट्रिपल रेयर कैमरा दिया गया है, और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा। बात करे रियलमी 12 प्रो की तो 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रेयर कैमरा दिया गया है, और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा।

Realme 12 Pro Camera
Realme 12 Pro Camera

Realme 12 Pro 5G Display

रियलमी 12 प्रो में आपको 6.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा, 1080 × 2400 पिक्सल रेजुलेशन के साथ 393ppi डेनसिट दी जाएगी और 144Hz का रिफ्रेश रेट होगा। और ये सुनने में आ रहा हैं दोनो ही मॉडल में सेम डिस्प्ले होगा।

Realme 12 Pro 5G
Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro 5G Battery & Charger

5000mAh की बैटरी होगी दोनो ही मॉडल में होगा जिसमे यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट होगा 80W का सुपरवुक फास्ट चार्जर होगा,

यह भी पढ़े

Infinix Smart 8 Price in India: सिर्फ 6,749 रूपये में 50MP कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और भी बहुत कुछ हैं खास

Realme 12 Pro 5G Ram & Storage

रियलमी 12 प्रो में आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा, और रियलमी 12 प्रो प्लस में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। और इसे आप 1 टीवी तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

Realme 12 Pro 5G
Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro 5G Processor

रियलमी 12 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया हैं, और रियलमी 12 प्रो प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया हैं। 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रॉसेसर होगा।

Realme 12 Pro 5G
Realme 12 Pro 5G

Realme Pro 12 Pro Price In India

अभी कंपनी द्वारा कोई ऑफिशल कीमत सामने नहीं आया है। लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के कुछ बड़ी वेबसाइट का मानना है की, रियलमी 12 प्रो की कीमत 33,999 रूपये होगा और रियलमी 12 प्रो प्लस का कीमत 35,999 रूपये होगा।

आपको हमारे द्वारा दी जानकारी कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताए, अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही पोस्ट रोज पढ़ने के लिए जुड़े रहे Padhokhabar.com ke साथ।

यह भी पढ़े

IQOO Neo 9 Pro Launch Date: 12GB रैम वाला IQOO स्मार्टफोन, 120W फास्ट चार्जर के साथ, जाने कीमत

Leave a comment