Moto X50 Ultra Price In India Launch Date: 50MP कैमरा, 125W फास्ट चार्जर के साथ कीमत सिर्फ इतना

Moto X50 Ultra Price In India: मोटोरोला जल्द अपना AI पावर्ड Moto X50 Ultra स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है, इसकी एक झलक भी सामने आ गई हैं। वैसे तो Moto अपने बेहतरीन स्मार्टफोन और जबरदस्त फिचर्स के लिए जाना जाता हैं, पर यह अपने AI फीचर्स की वजह से स्पेशल हैं।

Moto X50 Ultra Price In India
Moto X50 Ultra Price In India

Moto X50 Ultra के फीचर्स का कुछ लीक निकल कर सामने आया हैं, फोन का परफॉर्मेंस F1 कार से इंस्पायर्ड हैं। इसका एक टीजर भी सामने आया हैं। सुनने को यह भी मिल रहा है Moto X50 Ultra के साथ 125W का फास्ट चार्जर भी होगा जो इसको 15 मिनट (Expected) में फुल चार्ज कर देगा। आइए जानते हैं इसके कुछ फिचर्स और Moto X50 Ultra Price In India के बारे में।

Moto X50 Ultra Specifications (Expected)

FeatureSpecification
Display6.8 inch, OLED Screen
1080 x 2400 pixels
387 ppi
HDR10
Corning Gorilla Glass Victus Plus
165 Hz Refresh Rate
Camera50 MP + 50 MP + 50 MP Quad Rear Camera with OIS
4K @ 30 fps UHD Video Recording
50 MP Front Camera
TechnicalQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
3.3 GHz, Octa Core Processor
12 GB RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB-C
Battery5000 mAh Battery
125W Fast Charging
15W Wireless Charging
5W Reverse Charging

Moto X50 Ultra Display (Expected)

Moto X50 Ultra Display में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया हैं, 1080 x 2400 का पिक्सल देखने को मिल सकता है। 165 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता हैं।

Moto X50 Ultra Price In India
Moto X50 Ultra Price In India

Moto X50 Ultra Camera (Expected)

बात करें Moto X50 Ultra Camera की तो इसमें आपको प्राइमरी में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, और वहीं फ्रंट में 50 MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता हैं। 30 fps पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Moto X50 Ultra Processor (Expected)

Moto X50 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट देखने को मिल सकता है, 3.3 GHz, Octa Core का प्रोसेसर होगा, यह सिर्फ लीक न्यूज हैं।

Moto X50 Ultra Price In India
Moto X50 Ultra Price In India

Moto X50 Ultra Ram & Storage (Expected)

12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज Moto X50 Ultra में देखने को मिल सकता हैं। स्टोरेज को आप एक्सपैंड कर सकते है या नही इसकी कोई जानकारी सामने नही आई हैं।

Moto X50 Ultra Battery & Charger (Expected)

Moto X50 Ultra में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकता हैं। यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया हैं, इसके साथ 125W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता हैं, और भी एक अनुमानित न्यूज हैं।

Moto X50 Ultra Launch Date In India (Expected)

मोटो कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी ऐसा ऑफिशल अपडेट नहीं आया है Moto X50 Ultra Launch Date In India को लेकर, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की जानीमानी वेबसाईट का यह दावा है कि इसको 2024 के तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Moto X50 Ultra Price In India (Expected)

मोटोरोला कंपनी द्वार Moto X50 Ultra के लांचिंग का कोई भी ऑफिशियल अपडेट सामने नही आया हैं और न ही इसके Moto X50 Ultra Price In India के बारे में कंपनी ने कोई अपडेट दिया हैं। पर टेक्नोलोजी जगत की वेबसाईट Smartprix का दावा हैं 49,990 रूपये में यह भारत में लांच किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- Tecno Camon 30 Premier 5g Launch Date In India: 108MP कैमरा और भी तगड़े फीचर हैं अभी जाने

Leave a comment