Moto G34 5G: सबके पास होगा स्मार्टफोन, सिर्फ ₹359 महीने में मिलेगा ये धमाकेदार फोन

Moto G34 5G: मोटोरोला ने भारत में अपना एक और शानदार और दमदार फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है मोटो g34 5G जी हां दोस्तों यह एक 5G फोन है और इसमें आपको बड़ी स्क्रीन के साथ साथ बड़ी बैट्री देखने को मिलेगी। इस फोन को आप सिर्फ ₹359 महीने पर ले सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे?

Moto G34 5G
Moto G34 5G

Moto G34 5G Specification

General
BrandMotorola
Price in India₹10,999
Release date9th January 2024
Launched in IndiaYes
Body typeGlass
Weight (g)179.00
Battery capacity (mAh)5000
ColoursIce Blue, Charcoal Black, Ocean Green
Display
Refresh Rate120 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.50
TouchscreenYes
Resolution1080×2400 pixels
Aspect ratio20:9
Hardware
Processor2.4GHz
Processor makeQualcomm Snapdragon 695
RAM8GB
Internal storage128GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)1000
Camera
Rear camera50-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras2
Front camera16-megapixel
No. of Front Cameras1
Lens Type (Second Rear Camera)Ultra Wide-Angle
Lens Type (Third Rear Camera)Macro

Moto G34 5G Camera

मोटो के इस फोन में आपको बैक में दो कैमरे देखने को मिलेंगे, पहले 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का आपका माइक्रो सेंसर होगा। और फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपके यहां पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट में सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा। जिससे आप सेल्फी ले सकते हैं, दोनों ही फ्रंट और बैक से आप HD फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।

Moto G34 5G Camera
Moto G34 5G Camera

Moto G34 5G Ram & Storage

मोटो के इस स्मार्टफोन में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगा पहले में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा और दूसरे में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज आपको मिलेगा। दोनों के ही प्राइस अलग-अलग है। और इसके स्टोरेज को आप एक्सपेंड भी कर सकते हैं, एक डेडीकेटेड आपको स्टॉल दिया जाएगा जिसमें आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

Moto G34 5G Ram & Storage
Moto G34 5G Ram & Storage

Moto G34 5G Processor

मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है, इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 का प्रोसेसर दिया जा रहा है जो इस फोन को और भी ज्यादा स्मूथ और फास्ट बना देता है। ताकि यूजर्स को कोई भी परेशानी ना हो।

Moto G34 5G Processor
Moto G34 5G Processor

Moto G34 5G Display

मोटा के G35 में आपको एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा, 6.5 इंच का इसमें डिस्प्ले दिया जा रहा है, जो IPS LCD HD+ हैं। रिफ्रेश रेट आपको 120Hz का मिलेगा। 1080×2400 पिक्सल का रेजुलेशन हैं।

Moto G34 5G Display
Moto G34 5G Display

Moto G34 5G Battery & Charging

मोटा ने इस फोन में बहुत ही दमदार बैटरी दी गई है, 5000mAh की आपको इसमें बैटरी मिलेगी जिसको आप 18 वाट के फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं, और इसमें आपको 20 वाट का एडाप्टर दिया जाता है।

Moto G34 5G Battery
Moto G34 5G Battery

Moto G34 5G Price

मोटा के इस सीरीज G34 5G में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले वेरिएंट 4GB/128GB की कीमत हैं 10,999 रूपये, और दूसरे वेरिएंट 8जीबी/128GB की कीमत है 11,999 रूपये हैं। इस फोन की सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे 17 जनवरी 2024 से होगी।

मोटो G34 5G कैसे मिलेगा ₹359 महीने में

मोटा के इस फोन को आप आराम से फ्लिपकार्ट के द्वारा ईएमआई पर खरीद सकते हैं हर महीने आपको ₹359 देने होंगे और यह 48 महीने तक आपको इसका भुगतान करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

आप भी Asus ROG Phone 8 के दीवाने हो जाओगे, जाने क्या हैं? ऐसी खास बात, 24Gb रैम मिलेगा और

Leave a comment