Moto G24 Power: Moto ने मचाया तबाही सिर्फ 8,999 में 8GB रैम 128GB स्टोरेज, 50MP कैमरा के साथ किया नया फोन लांच

Moto G24 Power: Moto ने भारतीय बाजार में अपना एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन आम जनता के बजट में है मात्र 8,999 रूपये में यह फोन मिलने वाला हैं, इसमें काफी जबरदस्त फीचर दिया गया हैं, 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी आपको इसमें दिया जा रहा हैं।

Moto G24 Power

इस फोन को आप खरीद सकते हैं फ्लिपकार्ट के ऑफिशियल वेबसाइट और लोकल रिटेल स्टोर पर 7 फरवरी 2024 से, अगर आप भी एक बजट स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाला है। Moto g24 Power दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं, आईए जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशन फीचर और प्राइस डिटेल्स के बारे में।

Moto G24 Power Specifications

FeatureSpecification
Design
Thickness8.99 mm
Weight197 g
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
TypeIPS LCD
Size6.6 inches
Resolution720 x 1612 pixels
Pixel Density267 ppi
Refresh Rate90 Hz
Camera
Rear Cameras50 MP + 2 MP with OIS
Video Recording1080p @ 30 fps
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediaTek Helio G85
Processor2 GHz, Octa Core
RAM4GB & 8GB
Storage128 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, VoLTE
Bluetoothv5.0
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity6000 mAh
Fast Charging30W

Moto G24 Power Display

मोटो g24 पावर में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल रहा हैं, 720 पिक्सल का रेजुलेशन दिया गया हैं इसका मतलब हैं HD+ और 267ppi की डेंसिटी हैं, 90Hz रिफ्रेश रेट हैं।

Moto G24 Power Display
Display

Moto G24 Power Camera

मोटो g24 पावर के प्राइमरी कमरे में 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा हैं, और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिससे 1080p @ 30 fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Moto G24 Power Camera
Moto G24 Power Camera

Moto G24 Power Processor

मोटो g24 पावर में इस्तेमाल किया गया हैं MediaTek Helio G85 जिसकी स्पीड हैं 2 GHz, और ये एक Octa Core प्रोसेसर हैं।

Moto G24 Power Processor
Moto G24 Power Processor

यह भी पढ़ें

Best 5g Phone Under 10000 8GB Ram 128GB Rom: दमदार कैमरा और प्रॉसेसर के साथ, दीवाने हो जाएंगे इसके

Moto G24 Power Battery & Charger

मोटो g24 पावर में 6000mAh की बैट्री के साथ यूएसबी टाइप सी और 30W का टर्बो फास्ट चार्जर दिया गया हैं।

Moto G24 Power Battery
Moto G24 Power Battery

Moto G24 Power Color Options

मोटो g24 पावर में 2 कलर ऑप्शन दिया गया हैं पहला ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू ये दो कलर उपलब्ध हैं।

Moto G24 Power Color
Color

Moto G24 Power Ram & Storage

मोटो g24 पावर में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं, पहले वेरिएंट में 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा और दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। दोनों के ही प्राइस अलग-अलग है आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Moto G24 Power Ram & Storage
Moto G24 Power Ram & Storage

Moto G24 Power Price

मोटो g24 पावर में हमने आपको बताया कि दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, पहले वेरिएंट यानी 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत है 8,999 रूपये और दूसरे वेरिएंट जिसमें आपको मिलेगा 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज उसकी कीमत है 9,999 रूपये। इसके अलावा अगर आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको एक्सचेंज पर 750 रुपए का बोनस भी देखने को मिलेगा।

Moto G24 Power Launch Date

मोटो g24 पावर को 30 जनवरी 2024 को लांच कर दिया गया है, लेकिन यह फ्लिपकार्ट के ऑफिसियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर आपको 7 फरवरी 2024 से मिलना शुरू हो जाएगा।

आपको हमारे द्वारा बताए गए मोटो g24 पावर की जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें, और अपनी राय हमें कमेंट में बताए। रोजाना ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुडे न्यूज़ के लिए बने रहें PadhoKhabar.com के साथ।

यह भी पढ़ें

Infinix Smart 8 Price in India: सिर्फ 6,749 रूपये में 50MP कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और भी बहुत कुछ हैं खास

Leave a comment