Infinix Smart 8 Price in India: सिर्फ 6,749 रूपये में 50MP कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और भी बहुत कुछ हैं खास

Infinix Smart 8: भारत में लगातार Infinix अपने यूजर्स को सरप्राइस दे रहा हैं और इसी बीच कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जिसका नाम हैं इंफिनिक्स स्मार्ट 8 इस फोन में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता हैं, इसकी कीमत हैं 7,499 रूपये लेकिन आप इसे खरीद सकते हैं सिर्फ 6,749 रूपये में, आइए जानते हैं कैसे।

Infinix Smart 8
Infinix Smart 8

Infinix Smart 8 Specifications

FeatureSpecification
ProcessorMediaTek Helio G36 Octa core
Display6.6″ (16.76 cm) 90Hz IPS LCD
Rear Camera50 MP + AI Lens
Front Camera8 MP
RAM4 GB
Storage64 GB
Battery5000 mAh
SIMDual SIM: 4G & 4G Network
Operating SystemAndroid v13 OS

Display

इस स्मार्टफोन में आपको 6.6″ (16.76 cm) का डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता हैं, डिस्प्ले आपको पंच होल के साथ देखने को मिलेगा। जो Infinix के इस स्मार्ट फोन के डिस्प्ले को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता हैं। 1612×720 पिक्सल का रेजुलेशन मिलेगा, यही की HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा।

Infinix Smart 8 Display
Infinix Smart 8 Display

Storage & Ram

इस फोन में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज देखने को मिलेगा, स्टोरेज को आप एक्सपेंड भी कर सकते है 2TB तक, जिसके लिए आपको एक डेडीकेटेड स्लॉट भी दीया जाता हैं।

Infinix Smart 8 Storage & Ram
Infinix Smart 8 Storage & Ram

Processor

यह फोन एड्रॉयड 13 गो के साथ आता है, जिसमे आपको मीडियाटेक हिलियो G36 का प्रॉसेसर मिलता हैं, ऑक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ 2.2 GHz का प्रायमरी क्लॉक स्पीड दिया जाता हैं।

Battery

इस फोन में आपको 5000mAh की बडी बैट्री दी जाती है, यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया हैं।

Camera

Infinix ने अपने इस स्मार्टफोन में कैमरे में कोई कमी नही की हैं, इसमें प्रायमरी कैमरा में आपको 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, 8 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। साथ ही आपको आगे पीछे फ्लैश लाइट दिया गया है। इसमें आप फुल HD विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, @30fps की शटर स्पीड पर।

Infinix Smart 8 Camera
Infinix Smart 8 Camera

Colour

इस फोन को कंपनी ने 4 कलर में लांच किया हैं, ग्लैक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड, और टिंबर ब्लैक सभी अपने आप में बहुत खुबसूरत लुक देते हैं।

Infinix Smart 8 Colour
Infinix Smart 8 Colour

Infinix Smart 8 कैसे मिलेगा 6,749 रूपये में

Infinix Smart 8 को कंपनी ने 7,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, लेकिन Flipkart पर रिपब्लिक-डे सेल में इस फोन को आई सी आई सी आई बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने हैं तो या फोन आपको सिर्फ 6,749 रुपये में मिल सकता है।

यह भी पढ़े

Moto G34 5G: सबके पास होगा स्मार्टफोन, सिर्फ ₹359 महीने में मिलेगा ये धमाकेदार फोन

OPPO Find X7 Ultra Price in India: दमदार कैमरा और 12GB रैम के साथ, वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा देखें मूल्य कितना हैं

Leave a comment