Samsung Galaxy C55 Launch Date In India & Price: 256 जीबी स्टोरेज, 50MP कैमरा, जाने फुल फीचर

Samsung Galaxy C55 Launch Date In India: तेजी के साथ बदलती दुनिया में लोगों के स्मार्टफोन के प्रति जरूरत भी बढ़ती जा रही है। और इसी बीच सारी कंपनियां अपने नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने में लगी हुई है, फिर इसमें दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग कैसे पीछे रह सकती है। जल्द ही भारतीय बाजार में सैमसंग अपना Samsung Galaxy C55 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

इस फोन में काफी बेहतरीन फीचर के साथ आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। चलिए बिस्तार में जानते हैं, इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और Samsung Galaxy C55 Launch Date In India के बारे में।

Samsung Galaxy C55 5G
Samsung Galaxy C55 5G

Samsung Galaxy C55 Specifications

CategorySpecification
DISPLAY
Screen Size6.67 inches
TechnologyOLED
Resolution1080 x 2400 pixels (FHD+), 20:9 ratio (~399 ppi)
Refresh Rate120Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
TouchscreenCapacitive
PROCESSOR
ChipsetExynos 1380
CPUOcta-Core (2.4GHz Dual + 2GHz Hexa) 5nm
GPUMali-G68
STORAGE
Internal Storage128 / 256GB
RAM8 / 12 GB
External Storageup to 1 TB
Card SlotmicroSD
CAMERA
Primary Camera50MP (f/1.8, rear) + 8MP (f/2.2, ultra-wide) + 2MP (f/2.4, macro) Triple Camera with LED Flash
Front Camera13MP (f/2.2) Selfie Camera
Video Recording4K@30fps, 1080p@30/60fps

Samsung Galaxy C55 Display

सैमसंग के इस Samsung Galaxy C55 में बहुत बड़ा 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, 1080 x 2400 पिक्सल रेजुलेशन दिया गया है, 399 ppi डेंसिटी दिया गया हैं 120Hz का रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 5 का डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया हैं।

Samsung Galaxy C55 Launch Date In India
Samsung Galaxy C55 Launch Date In India

Samsung Galaxy C55 Camera

Samsung Galaxy C55 Camera की बात की जाए प्राइमरी में आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है 50 मेगापिक्सल का रियल और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है और वहीं पर बात की जाए सेकेंडरी कैमरा यानी की सेल्फी कैमरे में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं 30 एफपीएस पर।

Samsung Galaxy C55 Processor

सैमसंग ने अपने इस Samsung Galaxy C55 Processor में Exynos 1380 का इस्तमाल किया हैं, Octa-Core (2.4GHz Dual + 2GHz Hexa) 5nm का ये Processor हैं।

Samsung Galaxy C55 Ram & Storage

सैमसंग के Samsung Galaxy C55 Ram & Storage में दो वेरिएंट में आपको फोन दिखने वाला है। पहले 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ, इसके साथ आप स्टोरेज को एक्सपेंड भी कर सकते हैं 1TB तक इसके लिए एक डेडीकेटेड आपको स्टॉल दिया जाएगा।

Samsung Galaxy C55
Samsung Galaxy C55

Samsung Galaxy C55 Battery & Charger

सैमसंग अपनी पावरफुल बैटरी के लिए जाना जाता है और Samsung Galaxy C55 Battery & Charger की बात की जाए तो 5000 mAh और 35W का फास्ट चार्जर, टाइप सी दिया गया हैं।

Samsung Galaxy C55 Launch Date In India

सैमसंग कंपनी द्वारा अभी तक सैमसंग के Samsung Galaxy C55 Launch Date In India का कोई भी अभी तक ऑफिशियल डेट नहीं आया है कि इसको कब लांच किया जाएगा लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी वेबसाइट Smartprix का मानना है कि इसको जल्द भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा 2024 में ही।

Samsung Galaxy C55 Price In India

सैमसंग कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी Samsung Galaxy C55 Price In India को लेकर अपडेट नहीं आया है लेकिन कुछ टेक्नोलॉजी वेबसाइट का दावा है कि यह फोन 25,000₹ से 30,000₹ की रेंज में मिलेगा।

अगर आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताए गए Samsung Galaxy C55 Launch Date In India के बारे में जानकारी पसंद आई है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए और अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दीजिए।

यह भी पढ़िए:-

Moto G04 Launch Date in India: 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ मार्केट में मचाने वाला हैं तबाही

Leave a comment