Top 5 Horror Web Series: सस्पेंस से भरी ये पाँच Horror Web Series जिसको देखना सब के बस की बात नही

समय के साथ लोगों का तरीका भी बदल गए हैं आजकल लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत ही ज्यादा समय बिताते हैं और वहां पर अपने मनपसंद वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, और बहुत ही खास लोग होते हैं जो हॉरर मूवी को देखना पसंद करते हैं अगर आप भी ओटीटी पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर यह Top 5 Horror Web Series आपको जरुर देखना चाहिए। जिसको अकेले देखने की हिम्मत नही होगी आपकी।

No.5 भ्रम (Bhram Horror Web Series)

Bhram Horror Web Series
Bhram Horror Web Series

भ्रम में रोल किया हैं कल्कि केकलान ने, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज़ है, इस वेब सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं,

Bhram Horror Web Series

अगर हम भ्रम सीरिज कहानी की बात करें तो यह एक अलीशा खन्ना नाम की लड़की के ऊपर पूरी कहानी बनी हुई हैं, जो एक प्रेम कहानी की लेखिका हैं। एक कार एक्सीडेंट में उनकी याददाश्त जा चुकी है, उनकी याददाश्त ना होने की वजह से वो अपनी बहन अंकिता और अपने जीजा पीटर पॉल के साथ रहती हैं। समय बीतता जाता है और फिर अलीशा को पता चलता है की कार एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि वह एक रहस्यमय तरीके से कराया गया था। बाकी सीरीज बहुत अच्छा हैं आप देखिए खुद बताइए फिर।

No.4 गहराइयां (Gehraiyaan Horror Web Series)

Gehraiyaan Horror Web Series
Gehraiyaan Horror Web Series

गहराईयां वेब सीरीज में आपको देखने को मिलेगा रेयना कपूर नाम की लड़की है जो की एक सर्जन है और उसको अपने अतीत की कुछ घटनाए याद आती हैं जिससे उनको डर लगता हैं। जिसमें दो लोगों उसको दिखाई देते हैं पहला उसका एक रहस्यमय पड़ोसी और दूसरा उसका एक खास मित्र।

Gehraiyaan Horror Web Series

गहराईयां एक बहुत ही रहस्यमय हॉरर मूवी है जिसको अकेले देखना सबके बस की बात नहीं है जिसमें आपको काफी ज्यादा रहस्यमय चीज देखने को मिलेगी और भारत की नंबर वन हॉरर वेब सीरीज है। आप इस वेब सीरीज को वूट पर देख सकते हैं।

No.3 टाइपराइटर (Typewriter Horror Web Series)

Typewriter Horror Web Series
Typewriter Horror Web Series

टाइपराइटर भी एक बहुत ही डरावनी सीरीज है इस सीरीज में आपको एक ऐसे परिवार को दिखाया गया है जो की एक पुरानी हवेली में रहने जाते हैं और उसे पुरानी हवेली में एक कमरा ऐसा होता है जहां पर टाइपराइटर रखा हुआ होता है और उस टाइपराइटर पर एक किताब ऐसी रखी हुई होती है जो की भूत की कहानी बताती है।

Typewriter Horror Web Series

उस परिवार में जो बच्चे होते हैं वह इस किताब को पढ़ लेते हैं और इसके जरिए बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए भूत को देखने का फैसला कर लेते हैं।

टाइपराइटर भी रहस्य से भरी सीरीज है इसको भी आप अकेले बैठकर नहीं देख सकते हैं। अगर आप हॉरर मूवी के दीवाने हैं तो शायद आप यह कर सकें लेकिन आप इस सीरीज को एक बार जरूर देखिएगा।

No.2 परछाई (Parchhayee Horror Web Series)

Parchhayee Horror Web Series
Parchhayee Horror Web Series

परछाई एक ऐसी हॉरर सीरीज है जिनको बनाया है रस्किन बॉन्ड ने जो रहस्यमई कहानियां बनाने के लिए मशहूर है। परछाई एक ऐसी हॉरर वेब सीरीज है जहां पर हमें भूतों की कहानियों से डराने की बजाय हमें भूतों के होने या फिर न होने का हकीकत बताती हैं। और यह बताती है की भूत क्या है और क्यों है। यह आपको ZEE5 पर देखने को मिल जाएगा।

Parchhayee Horror Web Series

No.1 घुल (Ghoul Horror Web Series)

Ghoul Horror Web Series
Ghoul Horror Web Series

हमारे इस लेख की नंबर हॉरर वेब सीरीज है घुल ऐसा हम इस लिए बोल रहे है, क्योंकि घुल का मतलब होता है अरबी भाषा में जिन्न और यह घुल जो है किसी के भी शरीर में समा सकता है और उसकी आत्मा पर कब्जा कर सकता है। पढ़ने में ही दर लग रहा होगा शरीर में भूत का होना।

Ghoul Horror Web Series

घुल एक ऐसा हॉरर वेब सीरीज है जो आपको अकेले देखने का चैलेंज करती है, और एक बार जब आप इसे देखने लगेंगे तो आप इस वेब सीरीज को बिना पूरा देखे रह भी नहीं पाएंगे। अब आप इस वेब सीरीज को देखने के बाद खुद पता लगा सकते हैं की हां यह वेब सीरीज कितना सही है। यह आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी वेब सीरीज।

यह भी पढ़:

Samsung Galaxy A25 5G New Year Offer: सैमसंग के इस जबरदस्त फ़ोन पर भारी छूट देखें ऑफर

Leave a comment