Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India: तगड़े फीचर और कीमत जानें

Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India: Xiaomi अपने जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन और बजट सेगमेंट वाले फ़ोन के लिए जाना जाता है, भारत में इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। इसी को देखते हुए Xiaomi अपना एक नया टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro लॉन्च करने वाला है। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलने वाला हैं।

अगर आप भी एक टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनाहरा मौका हो सकता है, क्योंकि जल्द Xiaomi अपना Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India की घोषणा करने वाला हैं, जिसमें 12.45 इंच का बड़ा डिसप्ले दिया गया हैं। आइए जानते हैं विस्तार में इसके स्पेसिफिकेशन, Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India और कीमत के बारे में।

Xiaomi Pad 6S Pro
Xiaomi Pad 6S Pro

Xiaomi Pad 6S Pro Specifications

SpecificationDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Android version14
RAM8GB, 12GB
Storage256GB, 512GB
Battery8600 mAh
Camera16MP
Front camera8MP
Display12.45-inch LCD, 144Hz
Network support3G, 4G, 5G
SIM supportDual SIM
SD cardYes
Fingerprint sensorNo
IP54 ratingYes
SpeakerFour
Charger120W
Data cableUSB Type-C

Xiaomi Pad 6S Pro Display

श्यओमी के इस टैबलेट में आपको बहुत ही बड़ा और शानदार डिस्प्ले देखने को मिलता है इसमें 12.45 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, 144HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया हैं। डिस्प्ले बहुत ही ब्राइट होने वाला हैं।

Xiaomi Pad 6S Pro Camera

Xiaomi द्वारा अभी कोई भी ऐसा ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है Xiaomi Pad 6S Pro Camera को लेकर, लेकिन कुछ टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी वेबसाईट खबरों की माने तो इसमें प्राइमरी कमरे में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Pad 6S Pro Processor

बात की जाए Xiaomi Pad 6S Pro Processor की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया हैं।

Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India
Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India

Xiaomi Pad 6S Pro Ram & Storage

श्यओमी कंपनी द्वारा अभी कोई भी ऐसा ऑफिशल अपडेट नहीं आया है Xiaomi Pad 6S Pro Ram & Storage को लेकर, लेकिन लीक न्यूज का माना जा रहा है कि इसमें आपको कई तरह के वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं जैसे की 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज

Xiaomi Pad 6S Pro Ram & Battery
Xiaomi Pad 6S Pro Ram & Battery

Xiaomi Pad 6S Pro Battery & Charger

लीक रिर्पोट की माने तो Xiaomi Pad 6 Pro की ही तरह Xiaomi Pad 6S Pro Battery & Charger भी दीया जाएगा, 10,000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर होगा। यूएसबी टाइप सी का पोर्ट होगा।

Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India

बहुत सारे लीक निकल कर सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी Xiaomi कंपनी द्वारा ऑफिशल अपडेट नहीं आया है Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India को लेकर लेकिन यह माना जा रहा है कि 2024 में ही इसको लॉन्च कर दिया जाएगा।

Xiaomi Pad 6S Pro Price In India

जैसे कि हमने आपको बताया कि अभी तक कंपनी द्वारा इसके लॉन्च डेट की कोई भी घोषणा नहीं की गई है। और ना ही इसके कीमत की अभी तक कोई ऑफिशल अपडेट सामने आई है, लेकिन यह दावा किया जा रहा है Xiaomi Pad 6S Pro Price In India में 30,000 रूपये से 35,000 रूपये के बीच में इसकी कीमत होगी।

Conclusion

उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताई गई Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India की जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें कमेंट में अपनी राय जरुर दें। और ऐसे ही खबरों के लिए जुड़े रहे PadhoKhabar.Com के साथ।

यह भी पढ़ें:-

IQOO Pad Air Price In India: टैब लेना हैं? IQOO Pad Air टैबलेट ने लोगो का दिल जीता, जाने क्या हैं खाश

Moto G04 Launch Date in India: 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ मार्केट में मचाने वाला हैं तबाही

Leave a comment