TVS Raider 125 Flex Fuel: आ गया नया वेरिएंट जबरदस्त फीचर के साथ, अभी जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 Flex Fuel: भारत में लोग TVS कंपनी के बाइक्स के बहुत बड़े दीवाने हैं, ऐसा इसलिए है कि आपने भी कभी ना कभी TVS की बाइक जरूर चलाया होगा और आपको राइडिंग का आनद जरूर मिला होगा। TVS आपके प्यार और विश्वास को और बढ़ाने वाला हैं, क्युकी जल्द भारत में TVS Raider 125 का Flex Fuel वेरिन्ट लॉन्च करने वाला हैं।

TVS Raider 125 Flex Fuel
TVS Raider 125 Flex Fuel

TVS अपने किफायती दाम और दमदार फीचर की वजह से जाना जाता हैं, आज भारत के हर चौथे घर में TVS की बाइक जरूर देखने को मिलेगी, बस यही कारण हैं की TVS अपना TVS Raider 125 Flex Fuel वेरिएंट लांच कर रहा हैं, यह बाईक पर्यावरण के लिए काफी अच्छा हैं। आइए जानते है इसके फिचर्स और कीमत के बारे में।

TVS Raider 125 Flex Fuel Specifications

FeatureSpecification
Fuel TypeFlex Fuel
Engine124.8cc Air Cooled Single Cylinder
Power11.38 PS @ 7500 rpm (estimated)
Torque11.2 Nm @ 6000 rpm (estimated)
Key FeaturesFlex-fuel Compatibility
Transmission5 Speed (Manual)
Fuel Tank Capacity10 L
FeaturesDigital instrument cluster, LED headlamp, Bluetooth connectivity, Riding modes
Wheels17″ Alloy

TVS Raider 125 Flex Fuel Design

इस बाईक के डिजाईन की बात की जाए तो TVS ने TVS Raider 125 से काफी डिफ्रेंट लुक दिया हैं Flex Fuel वेरिएंट को, ऐसा इस लिए क्योंकि आपको इसमें काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी लुक दिया गया हैं, इसके साथ साइड में लाइट ग्रीन टेक्सचर के ऊपर FFT लिखा काफी अट्रैक्टिव लग रहा हैं। एक ही बाइक में हमें तीन कलर देखने को मिल जाता है ब्लैक, ब्लू और ग्रीन का कंबीनेशन काफी अट्रैक्टिव है।

TVS Raider 125 Flex Fuel
TVS Raider 125 Flex Fuel

बाइक के फ्रंट में हमे LED DRLs देखने को मिल जाता हैं, बैक साइड में हमें LED टेललाइट दिया गया हैं। इसके साथ ही 17 इंच का Alloy Wheels दिया गया हैं। बाईक का डिजाइन वाकई में काफी शानदार हैं।

TVS Raider 125 Flex Fuel Engine

TVS कंपनी के इस बाइक की बात की जाए तो इसमें फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी (FFT) का इस्तेमाल किया गया है इसका यह मतलब है कि इसमें 85% एथोनॉल और 15% पेट्रोल के मिश्रण पर बाईक चलेगी। और TVS Raider 125 प्लेक्स फ्यूल Engine में 124.8 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैं। 11.38 पीएस का पावर और 11.2 Nm का Torque जेनरेट करके में सक्षम हैं।

TVS Raider 125 Flex Fuel Features

टीवीएस कंपनी के इस बाइक में हमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे कि गैस-फिल्ड रियर शॉक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फ्रंट और बैक में डुअल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, के साथ अलॉय व्हील्स जैसे कई शानदार फीचर्स इस बाईक में देखने को मिलता हैं।

TVS Raider 125 Flex Fuel
TVS Raider 125 Flex Fuel

TVS Raider 125 Flex Fuel Mileage

जैसे की हमने आपको बताया कि ये एक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी पर बनी बाईक है, और TVS Raider 125 फ्लेक्स फ्यूल Mileage की बात करे तो 55 से 60 किलोमिटर का एवरेज ये बाईक देती हैं। 125सीसी के इंजान में यह बाईक सबसे ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाली बाईक हैं।

TVS Raider 125 Flex Fuel
TVS Raider 125 Flex Fuel

TVS Raider 125 Flex Fuel Capacity

TVS के एस बाईक में एक बड़ा ऑयल टैंक मिल जाता हैं यानी की इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हैं।

TVS Raider 125 Flex Fuel
TVS Raider 125 Flex Fuel

फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) क्या होता हैं

TVS Raider 125 भारत की पहली Flex Fuel बाइक हैं और फ्लेक्स Fuel का मतलब हैं 85% एथोनॉल और 15% पेट्रोल के मिश्रण पर बाईक चलेगी, इससे यह फायदा होने वाला हैं आम पेट्रोल वाली बाइक की तुलना में फ्लेक्स फ्यूल वाली बाइक पर्यावरण को कम प्रदूषण करती है।

TVS Raider 125 Flex Fuel
TVS Raider 125 Flex Fuel

TVS Raider 125 Flex Fuel Launch Date In India

अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल अपडेट TVS Raider 125 Flex Fuel Launch Date In India के बारे में नही दिया हैं, लेकीन ऑटोमोबाइल जगत की जानी मानी वेबसाईट BikeWale ने ये दावा किया हैं की अक्टूबर 2024 तक यह भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा, पर यह तारीख कन्फर्म नहीं हैं।

TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India

TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक को TVS कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शोकेस किया हैं, और TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India के बारे में बात करे तो अभी तक कंपनी द्वारा कोई भी ऑफिशियल कीमत सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो इस बाइक की कीमत ₹1,00000 से लेकर ₹1,10,000 के बीच में हो सकती है।

अगर आपको इस आर्टिकल द्वारा मिली जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें ऐसे टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे PadhoKhabar.Com साथ।

यह भी पढ़ें:-

Hero Xoom 125R Launch Date In India: मात्र इतने रूपये में होगी लांच, फीचर जान झूम उठोगे, जाने कब होगी लांच

Leave a comment