iQOO Z8 Launch Date In India: 256GB स्टोरेज 64MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉच मात्र इतनी होंगी कीमत, जानें फीचर

iQOO Z8 Launch Date in India: भारत में बढ़ते 5G फोन की डिमांड को देखते हुए वीवो की सक्सेसर ब्रांड iQOO ने भी फैसला कर लिया है, अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO Z8 5G लांच करने का भारत में। बहुत से लोगों को इसके बारे में जानने की उत्सुकता हो रही है कि आखिर यह स्मार्टफोन के फीचर क्या होंगे, इसकी कीमत क्या होगी और यह कब लांच होने वाला है भारत में, इस आर्टिकल में सब कुछ डिटेल में आपको जानकारी मिल जाएगी अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं, पूरी जानकारी समझ लीजिए।

iQOO Z8 Launch Date In India
iQOO Z8 Launch Date In India

जैसे कि आप सभी जानते हैं वीवो का सक्सेसर ब्रांड iQOO अपने गेमिंग सेगमेंट स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है, इसलिए iQOO के इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा डिस्प्ले के साथ-साथ ज्यादा स्टोरेज और रैम भी मिलेगा। iQOO Z8 Launch Date in India जानने से पहले जान लेते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

iQOO Z8 Specifications

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v13
Display6.64 inches (16.87 cm) bezel-less display with punch-hole display
PerformanceMediaTek Dimensity 8200 MT6896Z Octa core Processor, 8 GB RAM, 256 GB internal storage (Non-Expandable)
Camera64 + 2 MP Dual Rear Cameras, 16 MP Front Camera
Battery5000 mAh battery with Flash Charging
ConnectivityDual SIM: Nano + Nano with VoLTE support, SIM1 supports 5G, 4G, 3G, SIM2 supports 4G, 3G
Special FeaturesSide Fingerprint Sensor, Face Unlock, 3.5 mm headphone jack present

iQOO Z8 Display

iQOO Z8 Display की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच का बेजल लेस IPS LCD देखने को मिलेगा, जिसने पंच होल भी देखने को मिलेगा। 1080×2388 का रेजुलेशन और 395 PPI पिक्सल डेंसिटी होगा, इसके साथ 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट दीया जा रहा हैं।

iQOO Z8 Camera

iQOO Z8 5G के प्राइमरी कैमरे में 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप 4K विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं @30fps पर। और वही बात की जाए फ्रंट कैमरे यानी की सेल्फी में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा दीया गया है जिसकी मदद से फूल एचडी विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं @30fps पर।

iQOO Z8 Camera
iQOO Z8 Camera

iQOO Z8 Processor

iQOO Z8 5G में इस्तेमाल किया गया प्रोसेसर हैं MediaTek Dimensity 8200 जो की ऑक्टा कोर प्रोसेसर हैं, इस प्रोसेसर से आपको एक स्मूथ प्रोसेसिंग देखने को मिलेगा।

iQOO Z8 Ram & Storage

iQOO Z8 मैं 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है इसके साथ 8 जीबी का रैम आपको इसमें देखने को मिलेगा। लेकिन इस फोन में आप स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसमें कोई डेडीकेटेड स्टॉल नहीं दिया गया है।

iQOO Z8 Ram & Storage
iQOO Z8 Ram & Storage

iQOO Z8 Battery & Charger

इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh का बैटरी दिया जा रहा है, जिसको आप चार्ज कर सकते हैं 120W फास्ट चार्जिंग के साथ, यह भी आपको इसी स्मार्टफोन के साथ दिया जाएगा और इसमें यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट है। मिली न्यूज़ अपडेट की माने तो इस फ़ोन को आप 27 मिनट में आप 100% चार्ज कर सकते हैं।

iQOO Z8 Battery & Charger
iQOO Z8 Battery & Charger

iQOO Z8 Launch Date In India

iQOO Z8 Launch Date In India की बात की जाए तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशल अपडेट सामने नहीं आया है। पर टेक्नोलॉजी जगत की जानी-मानी वेबसाइट 91Mobiles ने यह दावा किया है कि यह 28 मार्च 2024 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

iQOO Z8 Launch Price In India

अभी तक iQOO Z8 5G का कोई भी ऑफिशल कीमत कंपनी द्वारा सामने नहीं आया है, पर हमें मिली न्यूज़ अपडेट से इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 18 से 20 हजार रूपये हो सकती है।

आपको हमारे द्वारा iQOO Z8 Launch Date In India के बरे मे दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताए।

यह भी पढ़ें:- Moto G24 Power: Moto ने मचाया तबाही सिर्फ 8,999 में 8GB रैम 128GB स्टोरेज, 50MP कैमरा के साथ

यह भी पढ़ें:- Best 5g Phone Under 10000 8GB Ram 128GB Rom

Leave a comment