Amrit Bharat Express Route, Time Table, And Ticket Price

आप भी ट्रेन में सफर करने का सौख रखते हैं, तो आपके लिए साल 2024 में बहुत बड़ा तोहफा सरकार देने वाली हैं, जी हा हम बात कर रहे हैं Amrit Bharat Express की, समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव जी ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी सोमवार और गुरुवार को, मोदी जी ने 30 दिसंबर 2023 को आयोध्य से दो अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

अमृत भारत एक्सप्रेस की खूबियां

अमृत भारत एक्सप्रेस की खूबियां
अमृत भारत एक्सप्रेस की खूबियां

अमृत भारत एक्सप्रेस 130 किलोमिटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती हैं, इस ट्रेन में 22 डब्बे होंगे जिनमें 12 स्लीपर, 8 सामान्य और 2 गार्ड कंपार्टमेंट होंगे, और इसकी खास बात ये हैं की इसे आधुनिक तकनीक से बनाया गया जिससे की आपको ट्रेन के चलने व रुकने पर झटके नही लगेंगे। और आपको पहले के मुकाबले इसमें सफर करने में ज्यादा आराम दायक होगा।

Amrit Bharat Express Ticket Price

Amrit Bharat Express Ticket Price
Amrit Bharat Express Ticket Price

अयोध्या से मिथिला तक का किराया

अयोध्या से मिथिला जाने के लिए अमृत भारत ट्रेन का किराया प्रति किलोमीटर रखा गया है. सामान्य और स्लीपर कोच का दरभंगा से अयोध्या तक का किराया सामान्य कोच में 200 रुपये और स्लीपर कोच में 350 रुपये है. नई दिल्ली जाने के लिए टिकट का किराया सामान्य कोच में 351 रुपये और स्लीपर कोच में 585 रुपये होगा।

प्रति किलोमीटर किराया

अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया निम्न वर्ग के लोगो को देखते हुए तय किया गया हैं जिससे लोग आसानी से सफर का आनंद ले सके, इस ट्रेन में 1 से 15 किलोमीटर की दूरी के लिए सामान्य कोच में 35 रूपये और स्लीपर कोच में 46 रूपये तय किया गया हैं, और यही सफर अगर 100 किलोमीटर की होगी तो सामान्य कोच में 57 रूपये और स्लीपर कोच में 91 रूपये तय किया गया हैं, 200 किलोमीटर की दूरी के लिए 88 रूपये और 143 रूपये क्रमशः तय किया गया हैं, 1000 किलोमीटर की दूरी के लिए 314 रूपये और 58 रूपये क्रमशः तय किया गया हैं,

Amrit Bharat Express Time Table, Number And Route

Amrit Bharat Express Time Table
Amrit Bharat Express Time Table

आनंद बिहार से दरभंगा ट्रेन नंबर 15558

आनंद विहार से रवाना होते हुए लखनऊ-अयोध्या होकर दरभंगा जाएगी ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस हर मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर रात 8:20 बजे कानपुर पहुंचेगी, 10:10 बजे लखनऊ, 1:10 बजे अयोध्या आएगी और फिर सुबह 11:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

दरभंगा से आनंद बिहार ट्रेन नंबर 15557

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15557 दरभंगा से हर सोमवार व गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 2:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी, सुबह 5:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी, 7:05 बजे कानपुर पहुंचते हुए दोपहर 12:35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Amrit Bharat Express Route
Amrit Bharat Express Route

ट्रेन इन स्टेशन पर रुकेंगी

कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरंगिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशन पर।

Leave a comment