Shark Tank India Season 3′ इस सीजन में क्या हैं खास, आप इस शो को कहा देख सकते हैं आईए जानते है

Shark Tank India Season 3: Shark Tank India के दो सीजन आ चुके हैं बहुत जल्द तीसरा आने वाला है, इस शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और प्यार मिला जिसकी वजह से जल्द सीजन 3 भी आ रहा है। इस सीजन में पुराने जज के साथ कुछ नए जज को भी लाया गया है Shark Tank सीजन 3 का प्रोमो सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया, इस प्रोमो में पहले एपिसोड के रिलीज डेट को अनाउंस किया गया है। आईए जानते हैं कि इसका अनाउंस डेट क्या है और आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।

Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3

अब शो में 6 नही बल्कि 12 जज होंगे

बात करें हम शार्क टैंक के पहले और दूसरे सीजन की तो वहां पर 6 जज हुआ करते थे। लेकिन इस सीजन में 6 नहीं बल्कि 12 जज होंगे और उनके नाम है,

नाम
अज़हर इक्बाल
दीपेंद्र गोयल
वरुण दुआ
रॉनी स्क्रूवाला
राधिका गुप्ता
रितेश अग्रवाल
अमन गुप्ता
अमित जैन
नमिता थापर
अनुपमा मित्तल
पीयूष बंसल
विनीता सिंह

शो के जजों के बारे में आइए जानते हैं

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के पहले जज वरुण दुआ ACKO इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ हैं। दूसरे जज अज़हर इक्बाल InShorts के सह-संस्थापक और सीईओ है। तीसरे जज दीपेंद्र गोयल Zomato के संस्थापक और सीईओ हैं। चौथे जज रॉनी स्क्रूवाला फिल्म निर्माता हैं। पांचवे जज रितेश अग्रवाल Oyo Rooms के सस्थापक और सीईओ हैं। छठे जज राधिका गुप्ता एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ हैं। बाकी जो जजेस है वह पहले और दूसरे सीजन में जज रह चुके हैं।

Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3

क्या हैं ‘Shark Tank India Season 3’

शर्क टैंक इंडिया (Shark Tank India Season 3) एक भारतीय बिजनेस रियलिटी शो है। जिसमें पूरे भारत से लोग अपनी बिजनेस आइडिया और मार्केटिंग स्ट्रेटजी को शो में जाकर बताते हैं, शो के अंदर कुछ शार्क होते हैं जिनको अगर बिजनेस आइडिया पसंद आ जाता है, तो वह उसमें पैसे लगते हैं। यह शो देखने के बाद जो बिजनेस कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं उनको बहुत ज्यादा नॉलेज मिलता है।

Shark Tank India Season 3 का टाइमिंग

शर्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन 22 जनवरी 2024 से शुरू हो चुका है। आप इसे सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। और अगर आपके पास सोनी टीवी का लाइव ऐप है तो आप ऐप में भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Nora Fatehi Deepfake Video: नोरा फतेही भी बनी AI का शिकार, नोरा भी घबरा गई

Shaitan Release Date: अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ इस दिन होगी रिलीज,अजय देवगन ने खुद शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

Leave a comment