Nora Fatehi Deepfake Video: नोरा फतेही भी बनी AI का शिकार, नोरा भी घबरा गई

Nora Fatehi Deepfake Video: सबसे पहले AI का शिकार हुई रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, और उसके बाद प्रियंका चोपड़ा और अब नोरा फतेही भी इसका शिकार बन चुके हैं। नोरा का भी डीपफेक विडियो वायरल हो रहा हैं, उस Al वायरल वीडियो में नोरा क्लोथिंग ब्रांड का प्रमोशंस करते नजर आई, उस AI वीडियो का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए नोरा ने बताया की यह मैं नहीं हूं।

Nora Fatehi Deepfake Video
Nora Fatehi Deepfake Video

नोरा फतेही का एक AI द्वारा बनाया गया डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा एक फैशन ब्रांड का प्रमोशन करते नजर आ रही है, वह उस वीडियो में बोल रही हैं कि यह ऑफर जल्द समाप्त हो जाएगा, नोरा का यह वीडियो एकदम परफेक्ट बनाया गया है इसमें उनकी आवाज, बॉडी लैंग्वेज हर तरीके से आप देखने के बाद पहचान ही नहीं पाएंगे कि यह नोरा है या फिर AI द्वारा बनाया गया एक डिपफेक वीडियो है।

नोरा का (Nora Fatehi Deepfake Video) फेक विडियो बनाने वाली कंपनी का बयान

उस AI डीपफेक वीडियो में जिस फैशन ब्रांड का प्रमोशन नोरा करते नजर आ रही थी उस कंपनी ने सारे आरोप खारिज कर दिए हैं, कंपनी का कहना है लोगों में जागरूकता पैदा करने का हमारा प्रयास था, हम किसी के भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की चाहत से नहीं थी, कंपनी ने ऐसा स्पष्ट किया है।

डिपफेक विडियो बनाने वाला पुलिस हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने 20 जनवरी शनिवार को रश्मिका का डिपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है दिल्ली पुलिस IFSO स्पेशल सेल ने आंध्र प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है। रश्मिका का 6 दिसंबर को वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनका पूरा AI द्वारा डिपफेक वीडियो बनाया गया था आपने भी उस वीडियो को जरूर देखा होगा, जिसमें रश्मिका का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा था इसके बाद रश्मिका ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चिंता जताई थी।

यह भी पढ़े

Shaitan Release Date: अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ इस दिन होगी रिलीज,अजय देवगन ने खुद शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

Leave a comment