कौन हैं शोएब मलिक की तीसरी पत्नी (Who Is Sana Javed) जिसकी वजह से छोड़ा सानिया मिर्जा का साथ

Who Is Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक के बाद अब उन्होंने तीसरी शादी कर ली है, सना जावेद के साथ जो की एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। जिनके निकाह की तस्वीर भी सामने आ चुकी है, शोएब और सना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है।

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था, कुछ दिन पहले सानिया ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, इसके बाद सानिया और शोएब के तलाक की खबर बहुत ज्यादा चर्चा में थी। लेकिन अभी इस बात की कोई ऐसी पुष्टि नहीं की गई है कि दोनों के बीच में तलाक हुआ है या नहीं। फिलहाल शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी कर ली है, और लोगों को जानना है कि आखिर में सना है कौन आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से।

Who is Sana javed
Who is Sana javed

कौन हैं? सना जावेद (Who Is Sana javed) सोएब मलिक की पत्नी

Born25 March 1993 (age 30)
BirthplaceJeddah, Saudi Arabia
Alma materUniversity of Karachi
OccupationActress
SpousesUmair Jaswal (M. 2020; Div. 2023)
Shoaib Malik (M. 2024)

सना जावेद जानी-मानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जिनका जन्म 25 मार्च 1993 को सऊदी अरब में हुआ था, अभी सना 30 साल की है 2024 में। अगर हम इनके स्टडी की बात करें तो इन्होंने यूनिवर्सिटी आफ कराची से पढ़ाई की है। सना ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में ही कर दिया था, उनका पहला टीवी शो था ‘शहर-ए-जात’, और सना ने बहुत से पापुलर टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। इस समय सना एक टीवी सीरियल में काम कर रही है जिसका नाम ‘सुकून’।

सना की दूसरी शादी

शोएब मलिक से शादी करने के पहले सना जावेद की पहले भी शादी हो चुकी थीं, उमर जसवाल से उन्होंने पहली शादी की थी अक्टूबर 2020 में, और शादी के कुछ ही समय बाद दोनों पति-पत्नी में कुछ अनबन की खबरें सामने आ रही थी, और साल 2023 नवंबर में इन्होंने तलाक लेकर अपने-अपने रास्ते बदल लिए।

यह भी पढ़ें

Shaitan Release Date: अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ इस दिन होगी रिलीज,अजय देवगन ने खुद शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

Leave a comment