Guntur Kaaram Box Office Collection Day 8: गुंटूर कारम ने बॉक्स ऑफिस पर किया करोड़ो में कमाई

Guntur Kaaram Box Office Collection: दोस्तो दक्षिण भारत की फिल्म गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, फिल्म ने काफी अच्छा कमाई भी की है। उसको बताने से पहले जान लीजिए इस फ़िल्म में महेश बाबू मैन किरदार निभा रहे हैं, और महेश बाबू की इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की कहानी लोगो को बहुत पसंद आ रही हैं, जिसमें महेश बाबू ने बहुत ज्यादा मेहनत कर अपना किरदार निभाया हैं।

कई न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार महेश बाबू की यह फिल्म प्री बुकिंग के मामले में भी काफी ज्यादा आगे निकल कर सामने आई है। इस फिल्म की प्री बुकिंग यूएस में 1 मिलियन से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है, रिपोर्ट का दावा है। इसकी वजह हैं सिर्फ लोगो का महेश बाबू के प्रति प्यार, इनको चाहने वाले अब केवल पूरे भारत में ही नही अब पूरे विश्व में बढ़ते जा रहे हैं। यह हम नही कह रहे हैं, यह उनकी फिल्म Guntur Kaaram के प्री बुकिंग के रिपोर्ट्स बता रहें हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection
Guntur Kaaram Box Office Collection

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 8

हमे मिले रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने आठवें दिन 3.00 Cr रूपये की कमाई की है। जो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 7

हमे मिले रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने सातवे दिन 4.50 Cr रूपये की कमाई की है। जो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 6

हमे मिले रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने छटवे दिन 7.00 Cr रूपये की कमाई की है। जो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 5

हमे मिले रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन 12.00 Cr रूपये की कमाई की है। जो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 4

हमे मिले रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन 14.00 Cr रूपये की कमाई की है। जो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 3

हमे मिले रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 14.00 Cr रूपये की कमाई की है। जो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 2

हमे मिले रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 13.50 Cr रूपये की कमाई की है। जो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1

हमे मिले रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 42.00 Cr रूपये की कमाई की है। जो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection
Guntur Kaaram Box Office Collection

हमारे भारत के दक्षिणी हिस्से के जाने-माने कलाकार व अभिनेता महेश बाबू की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, ऐसा इसलिए है कि उनके किरदार और उनकी हर एक कहानी में कुछ अलग देखने को मिलता है जो लोगों को बहुत ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करता है।

और यही कारण हैं कि मिले रिपोर्ट्स के अनुशार इस फिल्म ने काफी तगड़ी कमाई की है, आप मान कर चल सकते हैं पहले दिन फिल्म ने 50 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है यह सिर्फ और सिर्फ लोगों का महेश बाबू के प्रति प् ही है जो इनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने देती हैं।

Guntur Kaaram Box Office Collection
Guntur Kaaram Box Office Collection

Guntur Kaaram Box Office Collection

DayIndia Net Collection (in Crores)
1st Day₹ 42.00 Cr
2nd Day₹ 13.50 Cr
3rd Day₹ 14.00 Cr
4th Day₹ 14.00 Cr
5th Day₹ 12.00 Cr
6th Day₹ 07.00 Cr
7th Day₹ 04.50 Cr
8th Day₹ 03.00 Cr
Total₹ 110.00 Cr

Guntur Kaaram Budget

खबरों की माने तो गुंटूर कारम का बजट लगभग 150 करोड़ रुपए के आसपास है, अब ऐसा इसलिए है क्योंकि इस फिल्म में लीड में महेश बाबू किरदार निभा रहे हैं तो लाजमी है कि इस फिल्म का बजट भी हाई होना ही है। लेकिन अगर महेश बाबू का बॉक्स ऑफिस पर जादू दिखता रहा तो कुछ ही दिनों में ड150 करोड़ फिल्म यूं ही काम लेगी।

Guntur Kaaram Trailer

Guntur Kaaram Trailer

ऐसे ही डेली खबरों के लिए बने रहे Khabarpadho.com के साथ।

यह भी पढ़ें

Ira Nupur Wedding: आखिर क्यो आयरा खान का दूल्हा जिम वेयर में पहुंचे थे मंडप, आयरा ने खुद बताया!

Top 5 Horror Web Series: सस्पेंस से भरी ये पाँच Horror Web Series जिसको देखना सब के बस की बात नही

Leave a comment