Ira Nupur Wedding: आखिर क्यो आयरा खान का दूल्हा जिम वेयर में पहुंचे थे मंडप, आयरा ने खुद बताया!

Ira Nupur Wedding: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा की शादी 10 जनवरी को भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले में नूपुर शिकरे के साथ होने वाली हैं। आपने भी ध्यान दिया होगा तो 3 जनवरी को आयरा खान ने अपने होने वाले पति नूपुर के साथ शादी रजिस्टर्ड करवाई थी। असल में हुआ कुछ ऐसा था नूपुर सुबह के समय जॉगिंग करते-करते जिम वेयर में शादी रजिस्टर करने ताज पैलेस पहुंचे थे, और लोगो ने इनकी फोटोज और विडियो को भी खूब शेयर भी किया, अब हुआ क्या था खुद आगे पढ़ समझ लीजिए।

Ira Nupur Wedding
Ira Nupur Wedding

Ira Nupur Wedding: 10 जनवरी को उदयपुर में होगी शादी

जैसे की आपको भी पाता होगा 3 जनवरी को रजिस्टर्ड शादी की थी इरा और नूपुर ने, और अब 10 जनवरी 2024 को पूरे रीती रिवाज से ये लोग शादी के बंधन में बधने वाले हैं, राजस्थान के उदयपुर में पूरे ग्रेंड एंट्री के साथ होगी शादी, सोशल मीडिया की खबरों की माने तो 8 जनवरी को मेंहदी का फंशन होगा, 9 जनवरी को संगीत का फंक्शन होगा, और फिर 10 तारीख को ये दोनों पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे।

Ira Nupur Wedding: क्यों किया जिम बेअर में एंट्री

लोगो के दिलों इस बात को जानने के लिए एक होड़ मच गई है, की आखिर क्यो इन्होंने जिम वेयर में इंट्री की, अब इस बात का खुलासा नूपुर ने खुद ही कर दिया हैं। अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने विडियो के माध्यम से बताया, ‘मैं अपने घर से आयरा के घर तक दौड़ता था। इस रास्ते से मेरा बहुत विशेष संबंध है। ऐसा करना एक भावनात्मक कारण था।’ असल में नूपुर आयरा के फिटनेश ट्रेनर थे और मुंबई में ही उस रास्ते से उनका गहरा रिश्ता हैं। ऐसा कहना हैं उनका।

Ira Nupur Wedding

यह भी पढ़े

Top 5 Horror Web Series: सस्पेंस से भरी ये पाँच Horror Web Series जिसको देखना सब के बस की बात नही

Leave a comment