Tata Punch EV Price In India: Tata Punch EV Specifications ने लोगो का दिल जीत लिया, शुरू हुई बुकिंग

Tata Punch EV Price In India: टाटा मोटर्स इस साल का अपना धमाकेदार Tata Punch EV Launch करने के तैयारी में हैं, और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है आप इसे 21,000 रूपये के टोकन अमाउंट से बुक कर सकते है। इसके बैटरी और फिचर के बारे में कुछ ताजा अपडेट आ गया हैं। Tata Motors के दीवानों का इंतजार हुआ खत्म, और लोगो को Tata Punch EV का क्या होगा जानने के लिए एक्साइटेड हुए ग्राहक।

Tata Punch EV Price In India
Tata Punch EV Price In India

टाटा मोटर्स ने पिछले साल 2023 में अपने Ev मॉडल में काफी अच्छा बिजनेस किया है और उसी को देखते हुए 2024 में भी उसने अपना पहला टाटा पंच ईवी इसी सप्ताह लॉन्च करने का प्लानिंग कर लिया है और उसकी काफी कुछ डिटेल्स काफी कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं जो कि आगे आपको इस आर्टिकल में पता चल जाएगा।

Tata Punch EV Specifications

FeatureSpecification
Body TypeCompact SUV
AirbagsYes
Battery Capacity25.58 KWh
Range280 km – 325 km
Charging Time7 Hrs 30 Minutes
Voltage220 Voltage
Top Speed85 kmph – 140 kmph
Length3,840 mm
Width1,900 mm
Height1,880 mm
Wheelbase2,445 mm
Ground Clearance180 mm
Kerb Weight990 kg
Wheel Size15-inch
Tata Punch EV Price In India
Tata Punch EV Price In India

Tata Punch EV Mileage

Tata Punch Ev में 25.59 Kwh का बैटरी कैपेसिटी मिल सकता है, जिससे आपको 280 किमी से 325 किमी की माइलेज मिलेगी, इसके बैटरी को चार्ज करने में 7 घंटे 30 मिनट का समय लग सकता हैं। इसके साथ इसमें चार्जिंग के लिए 3.3 KW चार्जर मिल सकता है।

Tata Punch EV Price In India
Tata Punch EV Mileage

Tata Punch EV Interior

Tata Punch Ev में आपको 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, लेदर सीट, कनेक्टेड कार टेक, एक वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, नया Arcade.ev ऐप, सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग, 15 इंच के अलॉय व्हील, रियर में Y शेप ब्रेक लाइट सेटअप, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक और स्टोरेज के लिए बोनट के नीचे फ्रंक दिया गया है। और भी बहुत कुछ इंटीरियर पर काम किया गया हैं जिससे Punch Ev और भी ज्यादा शानदार दिखे।

Tata Punch EV Price In India
Tata Punch EV Interior

Tata Punch EV Launch Date

Tata Punch Ev की बुकिंग 5 जनवरी 2024 से 21,000 रूपये के टोकन से शूरू हो गई हैं। आधिकारिक रूप से इसका थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता हैं पर जब बुकिंग शुरू हो गई हैं तो जल्दी ही पेश कर दिया जाएगा।

Tata Punch EV Price In India
Tata Punch EV Price In India

Tata Punch Ev Price In India

Tata Punch Ev के कीमत की बात करें तो टाटा पंच दो वेरिएंट में लांच होगा पहला स्टैंडर्ड और दुसरा लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में, स्टैंडर्ड में 25kWh और लॉन्ग रेंज में 35 kWh बैटरी पैक देखने को मिल सकता हैं। स्टैंडर्ड में केवल 3.3kW AC चार्जर है, जबकि लॉन्ग रेंज में 7.2kW AC चार्जर के साथ 150kW DC फास्ट चार्जिंग भी आपको मिलेगा। इन दोनो वेरिएंट की बात करें तो आपको 10 लाख रूपए से 13 लाख रुपए के बीच में मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Bajaj Chetak Premium Electric Scooter: पूरी जानकारी समझ ले अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो

Leave a comment