Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर आदमी; मुकेश अंबानी को एक बार फिर पछाड़ा

1 साल पहले भारत के सबसे अमीर इंसान रहने वाले गौतम अडानी पिछले साल कुछ कमियों की वजह से डाउन हो गए थे, लेकिन इस साल फिर से उन्होंने नंबर वन का खिताब अपने नाम किया इस समय वह भारत के सबसे अमीर इंसान की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। गौतम अडानी इस समय अरबपतियों की लिस्ट में 12वे नंबर पर हैं।

Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर आदमी
Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर आदमी

Gautam Adani Net worth

गौतम अडानी के पहले नंबर वन की लिस्ट पर शामिल थे मुकेश अंबानी, लेकिन उनको पछाड़ते हुए वह इस समय नंबर वन बन चुके हैं, Gautam Adani Net worth बहुत तेजी से बढ़ी हैं, पिछले 24 घंटे की में उनकी दौलत 7.6 अरब डॉलर बढ़ोतरी हुई हैं। गौतम अडानी की नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर हो गई है।

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बात करे तो पहले वो 12वे नंबर पर थे अरबपतियों की सूची में लेकिन अब 13वे नंबर पर पहुंच गए हैं।

गौतम अडानी पहले कितने नंबर पर थे

अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी 24 घंटे के पहले 14वे नंबर पर थे लेकिन 24 घंटे के दरमियान इनकी काफी अच्छी कमाई के कारण नेटवर्थ में काफी अच्छा ग्रोथ दुआ हैं। और अब वो 14वे नंबर से 12वे नंबर पर आ पहुंचे हैं।

Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर आदमी
Gautam Adani बने भारत के सबसे अमीर आदमी

गौतम अडानी की दौलत इतना तेजी से क्यों बढ़ी

अडानी-हिंडनबर्ग मामले मैं सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद गौतम अडानी की Share में काफी तेजी देखने को मिली है, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सेबी की जांच को सही करार दिया है, बाकी दो मामलों में सेवी को 3 महीने का समय और लग सकता है जांच करने में।

पिछले दो दिनों में अदानी ग्रुप के शेरों में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है जिसमें एसीसी सीमेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है 3.20% जिसमे शेयर का मूल्य 2,352 रूपये प्रति शेयर जा पहुंचा हैं, इसी तरह उनके बाकी शेयर में भी 2% का इजाफा देखने को मिला हैं

यह भी पढे:

आप भी ट्रेन में सफर करने का सौख रखते हैं, तो आपके लिए साल 2024 में बहुत बड़ा तोहफा सरकार देने वाली हैं

Leave a comment