Poco X6 Pro: काफी समय से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है, उसका कारण यह है कि पोको ने अपने Poco X6 Series का टीजर जारी किया हैं, पर Poco X6 Launch date in India ये नही बताया। लेकिन भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने इसका खुलासा करते हुए अपने वेबसाइट के फ्रंट पेज पर बताया कि पोको X6 Pro का लांच डेट भारत में 11 जनवरी को है।
पोको अपने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, पहला Poco X6 Pro और दूसरा Poco X6 और आपको बता दे पोको के यह स्मार्टफोन पूरे भारत में धूम मचाने वाले हैं इसका कारण क्या हैं आईए जानते हैं।
Poco X6 Pro Specifications
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Display | 6.67 inches (16.94 cm) bezel-less display with punch-hole display |
Performance | MediaTek Dimensity 8300 Ultra Octa core Processor |
RAM | 12 GB |
Internal Storage | 256 GB |
Expandable Memory | Non-Expandable |
Rear Cameras | 64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Cameras |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5500 mAh with Fast Charging (34 minutes to 100%) |
Connectivity | Dual SIM (Nano + Nano) with VoLTE support |
SIM1 | 5G, 4G, 3G |
SIM2 | 4G, 3G |
Poco X6 Pro Processor
पोको X6 Pro में आपको MediaTek Dimensity 8300 Ultra Octa Core Processor देखने को मिल सकता हैं। जो इस फोन को और भी खास बना देगा।
Poco X6 Pro Camera
पोको X6 Pro में आपको तीन रियर कैमरे देखने को मिलेंगे, जिसमे आपको 64 मैगापिक्सल मेन प्राइमरी कैमरा होगा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर सेटअप देखने को मिलेगा।
और वही फ्रंट कैमरे में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
Poco X6 Pro Storage
लीक खबरों के मुताबिक पोको X6 Pro में आपको 12gb Ram और 256gb Storage देखने को मिल सकता है, जो कि इस फोन को बहुत ज्यादा फास्ट बना देगा।
Poco X6 Pro Battery
पोको X6 Pro में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500 mAH पवार की बैटरी मिल सकती हैं जिसको आप 34 मिनट में 100% चार्ज कर सकते हैं।
Poco X6 Pro Display
पोको X6 Pro में 6.67 इंच का Bezel-less Display के साथ Punch-hole display देखने को मिलेगा। 446 ppi ब्राइटनेस के साथ 1220 x 2712 पिक्सल रेजुलेशन का डिसप्ले और इन Screen Fingure Print सेंसर आपको देखने को मिलेगा।
Poco X6 Pro Launch Date In India
वैसे तो पोको ने कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताया है पोको X6 Pro के लॉन्चिंग का लेकिन इंडियन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि 11 तारीख को शाम 5:30 बजे इसे भारत में लांच किया जाएगा।
Poco X6 Pro Price in India
पोको X6 Pro में 12gb Ram और 512gb Storage का Price लगभग 29,469 रुपये अनुमान लगाया जा रहा हैं, अब सबको इंतजार हैं 11 जनवरी शाम 5:30 बजे का जब ये लांच होगा।
वैसे तबतक आप इस लेख को अपने दोस्तो तक शेयर कर दीजिए जो इस Poco X6 Pro का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Samsung Galaxy A25 5G New Year Offer: सैमसंग के इस जबरदस्त फ़ोन पर भारी छूट देखें ऑफर