Hit and Run Kanoon Kya Hai
Hit and Run Kanoon Kya Hai: हिट एंड रन का मतलब है अगर कोई ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए किसी इंसान या किसी भी तरह की प्रॉपर्टी या संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर वहां से भाग जाता है। भारतीय कानून में धारा 104 में हिट एंड रन का जिक्र किया गया है अगर कोई व्यक्ति ऐसा करके भाग जाता है और किसी की मौत हो जाती है तो उसको 10 साल तक की सजा हो सकती है। और 7 लाख जुर्माना अलग से देना पड़ेगा। और पुराने कानून के अनुसार पहले 2 साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान था।
हाल ही में केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून में कुछ संशोधन किया है जिसकी वजह से पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया है, देश में बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं कई जगह पर चक्का जाम भी कर दिया गया है और इसी की वजह से देश के आम नागरिकों को बहुत ज्यादा परेशानी देखनी पड़ रही है। देश के कई राज्य जैसे कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और देश के तमाम राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है।
सरकार ने हिट एंड रन कानून में संशोधन क्यों किया ?
सरकार का हिट एंड रन कानून में संशोधन करने का सबसे बड़ा कारण यह है पहले जो ड्राइवर किसी भी व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद भाग जाया करते थे उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय, और यही करण है की सरकारी आंकड़े बताते हैं कि हर साल हिट एंड रन की वजह से 50 हजार लोग अपनी जान गवा देते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने इस पर कुछ संशोधन किया है, जिससे दोषी को और कड़ी सजा मिले ताकि ड्राईवर में एक डर बना रहे। और वो गाडियां सही से चलाए।
लेकिन इसमें ड्राइवर के हित में भी देखते हुए कानून में संशोधन किया गया है अगर ड्राइवर गाड़ी सही से चला रहा है कोई गलत तरीके से रोड पार करते हुए सामने आ जाता है, तो 5 साल की सजा ड्राइवर को होगी लेकिन अगर ड्राइवर गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए किसी को टक्कर मार देता है, तो 10 साल की सजा उसको होगी।
Old Hit And Run Kanoon क्या था ?
बात करें पुराने हिट एंड रन कानून की तो पहले आपको ज्यादा से ज्यादा 2 साल की सजा हुआ करती थी और जुर्माना देना पड़ता था, जिसमें आपको जमानत भी मिल जाती थी।
New Hit And Run Kanoon क्या हैं ?
पुराने हिट एंड रन कानून में संशोधन के बाद अब इसे और भी सख्त बना दिया गया है, अगर आप किसी को टक्कर मारने के बाद भाग जाते हैं तो आपको 10 साल की सजा होगी और जुर्माना देना पड़ेगा, और यही वजह है कि ड्राइवर को यह कानून गलत लग रहा है और इसमें बदलाव की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
साल 2024 में बहुत बड़ा तोहफा सरकार देने वाली हैं, जी हा हम बात कर रहे हैं Amrit Bharat Express की